राशन के लिये लाईन में लगी महिला की मौत

देहरादून- मनीष शर्मा
राशन की दुकान पर लाईन मे लगी महिलाकी मौत हो गई । महिला राशन लेने के इंतजार मे घंटो धुप मे खड़े रहने के चलते लाईन मे बेहोश होकर गिर पड़ी। इसके बाद परिजन अस्पताल तो ले गये मगर महिला ने रासते मे ही दम तोड़ दिया । महिला के परिजनों ने आरोप लगाया की महिला को राशन के लिये दो दिन से चक्कर लगवाए जा रहे थे ।
बदायूं (यूपी) के सालारपूर ब्लाक के मोहदीन नगर गांव की निवासी शामीम बानो (40 वर्ष ) पत्नी मैकू अली एक किलो मीटर पैदल चलकर राशन की दूकान पर से चावल लेने के लिये शुक्रवार को प्रहालादपूर पहुची थी तीन घंटो तक लाईन में खडे रहने की वजह से शामीम लाईन मे बेहोश होकर गिर पड़ी । सुचना मीलने पर परिजन उसे कुंवारगांव लेकर पहुंचे । वहा के ड्राक्टर ने महिला को बदायूं रेफर कर दिया मगर महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया । सूचना पर डीएसओ , निरीक्षक मौके पर पहुंचे । बताया, महिला पीएचएच कार्डधारक है और सर्वर धीमा होने से उसे राशन मिलने में देरी हुई । परिजनों का आरोप है कि शमीम बानो दो दिन से चावल लेने को गांव से आ रहीं थीं। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले के संबंध में उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है।

Share
Now