June 6, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

Uttarakhand: हरिद्वार जिले में मिले दो और कोरोना पॉजिटिव-राज्य में कुल मरीजों की संख्या हुई 42!

रिपोर्ट हमजा राव

उत्तराखंड में शनिवार को दो और लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। संक्रमित मरीजों की संख्या 42 हो गई है। इनमें से नौ मरीज ठीक हो चुके हैं।

Live Updates:-

  • शनिवार को हरिद्वार जिले में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले।
  • इनमें एक महिला और एक पुरुष है।

दोनों कोरोना रुड़की से ही है एक महिला और एक पुरुष…

45 वर्षीय महिला भगवानपुर तहसील के मानक मजरा गांव की रहने वाली जो आइसोलेटेड वार्ड में थी।।

दूसरा पुरुष हाथरस का रहने वाला जो ऋषिकेश में मजदूरी करता था रुड़की के गणपति रिलीफ कैंप में था।।

सीएमओ डॉ. सरोज नैथानी और प्रभारी सचिव पंकज कुमार पंाडेय ने इसकी पुष्टि की है। शुक्रवार को तीन और लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे।।

Share
Now