महाराष्ट्र के पालघर में हाल में हुई मॉब लिंचिंग को लेकर राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने एक ट्वीट किया। उन्होंने पालघर घटना में गिरफ्तार 101 लोगों की सूची साझा की और लिखा- ये खासकर उन लोगों के लिए साझा कर रहा हूं जो इसे सांप्रदायिक मुद्दा बनाना चाह रहे थे। बता दें कि बीते 6 अप्रैल को तीन लोगों – दो साधू और उनके ड्राइवर को उनकी गाड़ी से बाहर खींच लिया गया था और बच्चा चोर होने संदेह के आधार पर 200 लोगों की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।
पुलिस ने बताया कि तीन दिन में यह दूसरी ऐसी घटना है। पुलिस के मुताबिक, भीड़ ने इको वैन में बैठे दोनों साधु और उनके ड्राइवर को चोर समझकर उनकी पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी। कासा पुलिस थाने के असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर आनंदराव काले ने कहा कि वैन नासिक से आ रही थी जब गुस्साई भीड़ ने दधाडी-खानवेल रोड पर गधचिंचाले गांव के नजदीक रोका।
काले ने कहा कि भीड़ ने पहले वैन रोककर सवाल पूछे और उसके बाद खींचकर उनकी पिटाई शुरू कर दी। ड्राइवर ने किसी तरह पुलिस को कॉल किया और टीम मौके पर पहुंच गई। आनंद राव काले ने कहा, ‘भीड़ में काफी संख्या लोग थे और हमने साधुओं और ड्राइवर को बचाने की कोशिश की लेकिन मॉब ने हम पर भी हमला किया और पत्थर फेंकने लगे। जिसका नतीजा ये हुआ कि तीनों ने पिटाई के चलते वहीं पर दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान सुशील गिरी महाराज (35), चिकने महाराज कल्पवरुक्षगिरी और ड्राईवर नीलेश तेलगाडे के तौर पर हुई है।।