May 28, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

बहादराबाद बाज़ार चौकी पुलिस ने की मुस्लिम समुदाय के साथ बैठक!

रिपोर्ट हमजा राव

सीओ सदर ने बहादराबाद बाजार चौकी में मुस्लिम समुदाय के लोगों की बैठक कर अपील की कि लॉकडाउन की गाइडलाइंस के अनुसार ही रमजान रखे और नमाज अदा करे। इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ख्याल रखा गया।

बुधवार को सीओ सदर पूर्णिमा गर्ग ने बहादराबाद, बढ़ेडी राजपुताना, भौरी, हलवाहेड़ी मजाहिदपुर, बोंगला आदि से मुस्लिम समुदाय के लोगों की बैठक की। बैठक में रमजान को भाईचारे और सोशल डिस्टेसिंग का पालन कर ही रखे। किसी भी तरह की लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

उधर सिडकुल थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी प्रशांत बहुगुणा ने रोशनाबाद, हजारा ग्रंट, आनेकी, रावली महदूद में बैठक कर रमजान में सरकार द्वारा निर्धारित गाइडलाइंस में रहकर रोजे रखने के बाद इख्तियारी करे। और सोशल डिस्टेसिंग का विषश ध्यान रखा जाए।

इस दौरान शहीद अहमद, नूरहसन, रिफाकत अली, आबाद प्रधान, अकरम हुसैन, मोहम्मद मुस्तफा, इरशाद तैली, यामीन प्रधान, मोहम्मद सिप्टेन आदि मौजूद रहे।।

Share
Now