आमजन में विश्वास अपराधियों में डर.. सांगानेर थाना पुलिस की बड़ी उपलब्धि..

जयपुर

आमजन में विश्वास अपराधियों में डर
जी हां इस स्लोगन को चरितार्थ किया है सांगानेर थाने के होनहार थाना इंचार्ज किशन विशनोई,सब इंस्पेक्टर गोपाल चौधरी,स्पेशल टीम के मुकेश चौधरी,योगराज जी ओर उनकी टीम ने मिलकर।


सांगानेर थाने की सीमा में अभी कुछ समय पहले चैन तोड़ने की घटनाएं लगातार बढ़ रही थी थाना इंचार्ज के निर्देशन में बनी टीम ने मिलकर काम किया ओर उसका नतीजा आज श्योपुर रोड पर देखने को मिला।
पूरी टीम द्वारा अपराधियों को मौका मुआयना हेतु पैदल ही आम जनता के बीच लाकर आमजन में विश्वास कायम करने का उत्कृष्ठ कार्य किया गया।


इस अवसर पर श्योपुर व्यापार मंडल समिति द्वारा सभी का माला ओर फूल बरसाकर स्वागत किया गया।
सांगानेर थाने के सीएलजी मेंबर मनीष जैन एवं कावड़िया सेना संगठन प्रदेश संगठन महामंत्री राजपाल सिंह जायसवाल द्वारा सभी का माल्यार्पण ओर पुष्प वर्षा कर स्वागत अभिनंदन किया गया!

Share
Now