हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच वहां के राजनीतिक गलियारों में हलतल तेज हो गई है। जानकारी के अनुसार पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। जिसके बाद से कयास लगाए जाने लगे के दोनों चुनाव लड़ सकते हैं।
सूत्रों को अनुसार कांग्रेस इन दोनों स्टार पहलवानों को हरियाणा विधानसभा चुनाव में उतार सकती है।
जल्द ही सामने आएगी उम्मीदवारों की सूची
हालांकि, कांग्रेस ने अभी इस बात को लेकर कोई बयान नहीं दिया है।
जबकि हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि बहुत जल्दी इस बात पर सभी संशय साफ हो जाएगें ।
आपको बता दें कि कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट की राहुल गांधी के साथ मुलाकात की तस्वीर पोस्ट की है।