अबरार त्यागी Express NEWS Bharat
Jaipur
मदरसा जमीउल उलूम बड़ी मस्जिद जालुपुरा जयपुर में एक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें राजस्थान सहित देश भर के उलमाओं ने शिरकत की,
जिसमें मशहूर इस्लामिक स्कॉलर मेवात से ताल्लुक रखने वाले मौलाना मोहम्मद राशिद क़ासमी शेख उल हदीस दारुल मोहम्मदया मील खेडला को जमीयत उलेमा राजस्थान का 2 साल के लिए अध्यक्ष चुना गया,
साथ ही उपाध्यक्ष के तौर पर मौलाना नसीबुद्दीन कासमी जयपुर,मौलाना रहमतुल्ला, मौलाना अमजद साहब,वह हाजी रुखसार साहब को चुना गया,, कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी मौलाना अखलकुर रहमान को दी गई,
प्रोग्राम की अध्यक्षता मौलाना नसीबुद्दीन कासमी साहब ने की,
मौलाना राशिद क़ासमी को जमीयत राजस्थान अध्यक्ष का दायित्व मिलने पर राजस्थान सहित देश भर के उलमाओं ने शुभकामनाएं दी,
प्रोग्राम दहली से तशरीफ़ लाए मुख्य अतिथि मुफ्ती मासूम साकिब साहब, जनरल सैक्रेटरी जमियत उलेमा हिंद,व मुफ्ती अब्दुल राज़िक़ साहब, जनरल सैक्रेटरी जमियत उलेमा दिल्ली शामिल हुए।
आखिर में प्रोग्राम के आयोजन कर्ता मुफ्ती सहाबुद्दीन क़ासमी जनाब ताहिर खान एडवोकेट ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद दिया,