बंदर बने मसीहा नाबालिक की बचाई इज्जत जानिए आखिर क्या है पूरा मामला ?

बागपत: जिले के थाना सिंघावली अहीर इलाके में बंदरो ने एक बच्ची की इज्जत बचाई। दरअसल एक 6 साल की मासूम को युवक बेहला फुसलाकर ले गया. कुछ दूर जाने के बाद दरिन्दे युवक ने मासूम बच्ची को निर्वस्त्र करना शुरू क्र दिया। इसी बिच बंदरो का एक झुण्ड मानो उस बच्ची के लिए देवदूत बनकर मौके पर आ गया। बंदरो के झुण्ड ने युवक के ऊपर हमला कर दिया जिससे युवक मौके पर मासूम को छोड़ कर भाग निकला और नाबालिक उसके चंगुल से बच गयी फ़िलहाल इस पुरे मामले की शिकायत पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को कर दी है। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फ़िलहाल आरोपी फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है।

Share
Now