रिपोर्ट हमजा राव
कोरोना को लेकर एक बड़ी खबर एम्स मे भर्ती एक और महिला मे कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो होई है। प्रदेश मे कोरोना पेशेंट का आंकड़ा हुआ 52 लगातार बढता जा रहा है कोरोना का मामला।
आज एम्स मे एक और 56 वर्षीय महिला को कोरोना पाॅजीटिव होने की पुष्टि हो गयी है। यह महिला नैनीताल जनपद की रहने वाली है और 22 अप्रैल को अपने दिमाग के इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश मे भर्ती हुयी थी,
जहां एहतियातन इन्हे क्वारांटाईन कर इनका ब्लड सैंपल लिया गया था, जिसमे आज एम्स द्वारा कोरोना पाॅजीटिव होने की पुष्टि कर दी है।।