नेशनल डेस्कः भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार तेजी जारी है। पिछले कई दिनों से संक्रमित मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हो रहा है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 62 हजार के पार पहुंच गई है।
रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 62,939 पहुंच चुकी है। वहीं 2109 लोगों की कोरोना की वजह से जान जा चुकी है। आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के 41472 एक्टिव केस हैं जबकि 19357 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं।
दिल्ली में 6,542 कोरोना के मरीज हैं, जिसमें से 68 की मौत हुई है। वहीं 2020 लोग ठीक हुए हैं। बता दें कि दुनियाभर में कोरोना का कहर जारी है। कोरोनो वायरस के दुनियाभर में अब तक 40 लाख से ज्यादा केस हैं।
कोरोना के विश्वभर में अब तक 4004224 मामले सामने आए हैं जबकि इससे दुनियाभर में 277860 लोगों की मौत हुई है तथा कोरोना के 1348383 मरीज ठीक हुए हैं।
दुनियाभर में कोरोना से सबसे अधिक मौतें अमेरिका में हुई हैं जहां इससे मरने वालों का आंकड़ा 78320 पहुंच गया है जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या 13 लाख पहुंच गई है।