धर्म नगरी हरिद्वार की सड़कों पर दिन में ही हवाओं के साथ छा गया अंधेरा- देखने को मिला डरावना नजारा….

रिपोर्ट:- हमजा राव

आज फिर उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली। पहाड़ से मैदान तक बादल छाए हुए हैं। वहीं, हरिद्वार में अचानक ही सड़कों पर अंधेरा छा गया। हवा भी इतनी तेज थी कि देखकर लोग सहम गए।

सुबह से हरिद्वार में बादल छाए हुए थे। लेकिन करीब 11: 30 बजे अचानह ही शहर से लेकर देहात तक तेज हवाएं चलने लगी। वहीं, अचानक ही अंधरा भी होने लगा।

इसके बाद बारिश भी शुरू हो गई। बाजार में सब्जी खरीदने गए लोग अचानक अंधेरा देख घरों की तरफ दौड़ पड़े। आंधी बारिश के साथ ही बिजली कड़कने की तेज आवाज से भी लोग परेशान हो गए।

बता दें कि मौसम विभाग ने भी10 व 11 मई को प्रदेश में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। विभाग के मुताबिक, कुछ जगहों पर ओले पड़ने का सिलसिला भी जारी रहेगा।

उधर, केदारनाथ, बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, भीमताल, नैनीताल, पिथौरागढ़ में भी बादल छाने से मौसम में ठंडक बनी हुई है।।

Share
Now