वतन लौटे भारतीयों की कहानी-किसी ने जमीन को सजदा कर चूमा-तो किसी ने अब अपने मुल्क से विदेश न जाने का किया वादा…

अपने वतन वापस पहुंचे लोगो की कहानी कुछ दिलचस्प है जिसमे उनका अपने मुल्क के प्रति प्यार नजर आ रहा है जिसमे उन्होंने अपने वतन की मिट्टी को चूम कर वतन से मोहब्बत का इजहार किया.

यह तस्वीर हाजी मोहम्मद साजिद की है, हाजी मोहम्मद साजिद स्पेशल फ्लाइट से शनिवार के दिन शारजाह से लखनऊ पहुंचे थे, सारजा से लखनऊ पहुचनें के बाद हाजी मोहम्मद साजिद ने अपने वतन की मिट्टी को चूमा और जमीन पर सजदा किया…

हाजी मोहम्मद साजिद ने एयरपोर्ट से बाहर निकलते वक्त झुक कर अपने वतन की मिट्‌टी का सजदा किया ओर अपने वतन की मिट्टी को चूमा इसी के साथ साथ अपने वतन पहुंचने का सुकर किया,शनिवार की देर शाम 8:50 बजे शारजाह से लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर पहुंचा विशेष विमान, विशेष विमान में 182 भारतीय थे सवार।

लॉकडाउन में 56 वें दिन एयरपोर्ट पर काफी चहल-पहल दिखी.सभी भारतीय लोगों को एयरपोर्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग के बाद क्वारैंटाइन क्या गया सभी यात्रियों को अलग से 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन में रखा गया है।।

Share
Now