रिपोर्ट:- हमजा राव
हरिद्वार: ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती ज्वालापुर के युवक के खिलाफ महिला चिकित्सक ने मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि युवक ने आइसोलेशन वार्ड की प्रभारी डॉक्टर से मोबाइल पर गालीगलौज की। महिला चिकित्सक की शिकायत पर सीएमओ ने इस मामले में एसएसपी को चिट्ठी भेजी थी। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग की ओर से ऋषिकुल आयुर्वेदिक कालेज में आइसोलेशन वार्ड बनाया है, जिसकी फेसिलिटी नोडल अधिकारी डॉ. कोमल हैं। कोमल सिंह ने सीएमओ डॉ. सरोज नैथानी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि खांसी व बुखार होने पर कोरोना जैसे लक्षण देखते हुए पीठ बाजार ज्वालापुर निवासी गौरव को एक मई को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था।
उसका ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। डॉक्टर ने बताया कि वह अपने घर पर थी, इसी दौरान युवक ने उनके मोबाइल पर कॉल कर अपनी ब्लड रिपोर्ट के बारे में पूछा। डॉ. कोमल का कहना था कि रिपोर्ट देहरादून से आएगी, तो उसे जानकारी दे दी जाएगी। डॉक्टर का आरोप है कि इस बात पर युवक ने आपा खो दिया और मोबाइल पर ही गालीगलौज शुरू कर दी।
इतना ही नहीं जल्द अस्पताल से डिस्चार्ज न करने पर धमकी भी दी। डॉ. कोमल ने इस बारे में सीएमओ डॉ. सरोज नैथानी को जानकारी दी, जिस पर सीएमओ ने एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस. को पत्र भेजा। सिडकुल थानाध्यक्ष प्रशांत बहुगुणा ने बताया कि एसएसपी के निर्देशानुसार डॉ. कोमल की तहरीर पर आरोपित गौरव निवासी पीठ बाजार ज्वालापुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही बयान दर्ज किए जाएंगे।।