जिले के बेगुसराय जिला के तहत बखरी पंचायत ग्राम धाघरा वार्ड संख्या 11 निवासी सोनी कुमारी पति हरिबोल साह ने मुंगेर जिला के आयुक्त महोदय को आवेदन देकर कहा है कि लक्ष्मी कुमारी पति बैजू शर्मा के मेधा सूची के क्रमांक संख्या 03 पर अंकित है और 61.43 प्राप्तांक है, जो कि अपने आवेदन में न ही विकलांगता कोटि दर्शायी है न विकलांग प्रमाण पत्र अपलोड किया गया है विकलांग कोटी में हाँ भरना था जो उसमें नही भरी है। घाघडा पंचायत ग्राम घाघडा वार्ड नं0 11 ग्रामीण जनों का कहना है कि लक्ष्मी कुमारी पति बैजू शर्मा किसी भी अंग से विकलांग नहीं है, लेकिन फिर भी वह प्रमाण – पत्र संख्या 107 दिनांक 28.06.2019 को बनाया गया है, इससे यही लगता है की विकलांग प्रमाण पत्र गलत तरीके से ले देकर बनवाया गया है। वह सुनने में भी सक्षम है। बेगुसराय सिविल सर्जन के यहाँ से बार बार लिखकर भेजते है कि सत्य पाया गया इससे ऐसा प्रतीत होता है मिली – जुली भगत है। मेधा सूची के उपरांत प्रमाण पत्र बनवाती है और कार्यालय में हस्तगत करवाती है। यह सब एक साजिश का रूप है। लक्ष्मी कुमारी के द्वारा दिनांक 04.06.2019 को ऑनलाइन किया गया है विकलांग प्रमाण पत्र 28.06.2019 को बनाया गया है। पहला आम सभा 18.07.2019 को निर्धारित था उसे स्थगित कर महिला पर्यवेक्षिका के द्वारा उसी आम सभा में 02. 08.2019 के तिथि रखी गई मैं ग्राम पंचायत घाघडा वार्ड संख्या 11 की कार्यरत सेविका हूँ। केन्द्र संख्या 142 केन्द्र का नाम मुस्लिम टोला सभी गांव वालो का कहना है कि वह किसी भी अंग से विकलांग नहीं है एवं मै स्वयं भी कहती हूँ कि फिर कैसे विकलांग पत्र बनवाया गया। मैं सोनी कुमारी पति हरीबोल साह मेधा सूची में क्रमांक संख्या 02 पर अंकित है, मेरा प्राप्तांक 63 प्रतिशत है और मैं E.B.C की अभ्यर्थी हूँ। मेरे आवेदन पर कहीं से कार्रवाई नहीं हुई तो पटना उच्च न्यायालय में मैं अपना केस दर्ज करवाई जिसका संख्या CWJC – 23339 / 2019 में दिनांक 26.11.2019 को आदेश पारित किया गया। चल रहे मेरे ऊपर वाद सं० 66/2022 को खारिज करने की मांग करती हूँ। अतः श्रीमान् आयुक्त महोदय से आग्रह करती हूँ कि सभी विन्दुओं को जाँच करते – कराते हुए मुझे केन्द्र संख्या 142 की सेविका कार्यरत रहने की कृपा प्रदान करें। वही दूसरी ओर लक्ष्मी कुमारी ने इस संदर्भ में जवाब देते हुए कहा है कि मेरे ऊपर लगाया गया आरोप बिलकुल गलत और बेबुनियाद है। उन्होंने कहा कि मेरा विकलांगता प्रमाण पत्र सत्य व सही है। उन्होंने कहा के मुझे न्यायालय पर पूर्ण भरोसा एवं विश्वास है।
Related Posts
उत्तराखंड लोक तथा निजी संपत्ति अध्यादेश 2024 पर मुहर! जाने कैबिनेट के अहम फैसले…..
धामी मंत्रिमंडल की बैठक में आठ प्रस्ताव आए। इस दौरान कहा गया कि सहायक लेखाकार के पदों पर विभिन्न विभागों…
26 जुलाई करगिल विजय दिवस,जानिए कारगिल के शौर्यवीरो की गाथा,भारतीय सेना के 527 सैनिकों की शहादत……..
भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा संघर्ष विभाजन के बाद से ही जारी है। आए दिन एलओसी पर गोलीबारी होती…
नाथ संप्रदाय के साधुओं पर दबंगों का कहर सरेआम भयंकर पिटाई! video वायरल देखें….
मेरठ – 3 साधुओं को बंधक बनाकर पिटाई का वीडियो वायरल फर्जी साधु बताकर दबंगों ने लाठी डंडों से पीटा…