कोरोना महामारी के बीच क्रिकेट की वापसी हो चुकी है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच शुरू होने के साथ ही क्रिकेट का नया युग शुरू हो चुका है। पाकिस्तान की क्रिकेट टीम भी तीन टेस्ट मैचों और तीन टी20 की सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड पहुंच गयी है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम फिलहाल क्वारेंटीन पीरियड में है और प्रैक्टिस कर रही है।कोरोना वायरस के चलते पाकिस्तान में खिलाड़ी ट्रेनिंग नहीं कर पाए थे। इंग्लैंड पहुंची पाकिस्तान की टीम के खिलाड़ियों ने बायो सिक्योर माहौल में ट्रेनिंग शुरू कर दी है। 5 अगस्त से दोनों देशो के बीच में सीरीज शुरू होने वाली है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सईद अजमल के अनुसार पाकिस्तान के लिए इस दौरे का एक मैच भी जीतना मुश्किल होगा।
सईद अजमल ने ‘अरे स्पोर्ट्स’ के साथ बातचीत में बताया है की, ”पाकिस्तानी टीम अनुभवहीन है और टीम में अभी युवा खिलाड़ी हैं।। इंग्लैंड की परिस्थितियों में इंग्लैंड का मुकाबला करना बहुत मुश्किल होगा।
अजमल ने कहा की, ”पाकिस्तान के लिए सीरीज जीतना संभव नहीं है। यदि पाकिस्तान एक भी मैच जीत पाता है तो यह किसी चमत्कार से कम नहीं होगा। पाकिस्तानी होने के नाते मैं प्रार्थना करता हूँ कि टीम अच्छा परफॉर्म करे।”
इस दौरे पर पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सीरीज की शुरुआत टेस्ट मैच से होगी। टेस्ट सीरीज के बाद टी-20 सीरीज खेली जाएगी। इंग्लैंड में 8 जुलाई से इंटरनैशनल क्रिकेट की शुरुआत हो चुकी है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच जुलाई में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के बाद इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच सीरीज का आगाज होगा।
आपको बता दें कि इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट 5 से 9 अगस्त के बीच दर्शकों के बिना खेला जाएगा। सीरीज के बाकी दोनों टेस्ट मैच साउथम्पटन के एजेस बाउल में 13 से 17 अगस्त और 21 से 25 अगस्त तक खेले जाएंगे।