- विकास दुबे के एनकाउंटर से पहले जो गाड़ी पलटी थी,
- उसी में यह सिपाही मौजूद था. घायल अवस्था में जब सिपाही को अस्पताल में एडमिट कराया गया तो उसका कोरोना टेस्ट भी हुआ.
- जिसके चलते दूसरे साथी पुलिसकर्मियों पर भी कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है
विकास दुबे को उज्जैन से कानपुर लाने वाली टीम में शामिल एक सिपाही की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह शुक्रवार सुबह भौंती हाईवे पर हादसे का शिकार हुई कार में सवार था। उसमें विकास के अलावा चार अन्य पुलिसकर्मी भी थे।संक्रमित पाया गया सिपाही हादसे में घायल भी हुआ था।
देररात आई रिपोर्ट में उसके कोरोना पॉजिटिव होने से साथी चार पुलिसकर्मियों और संपर्क में आए अन्य लोगों को भी संक्रमण का खतरा उत्पन्न हो गया है।
विकास दुबे का भी हुआ था कोरोना टेस्ट
गौरतलब है कि भौंती हाईवे पर गाड़ी पलटने के बाद पिस्टल छिनकर भाग रहा विकास दुबे मुठभेड़ में मार गिराया गया था. इसके बाद उसका हैलट अस्पताल में कोरोना जांच भी की गई थी. हालांकि उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी.
कानपुर में जारी है कोरोना का कहर
बता दें कानपुर जिले में कोरोना का कहर जारी है. अब तक जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 17 सौ के पार पहुंच चुकी है. अब तक कोरोना संक्रमण से लोगों की मौत भी हो चुकी है. यूपी में संक्रमितों की संख्या 35 हजार के पार हो चुकी है. हालांकि 55 घंटे के लॉकडाउन के दौरान कानपुर के सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. लोग अपने घरों में ही हैं.