- अमिताभ बच्चन के बाद अभिषेक बच्चन की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव,
- घर के बाकी सदस्यों की रिपोर्ट आना बाकी
बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने खुद ट्वीट कर अपने कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी दी है. अमिताभ ने ट्वीट में यह भी गुजारिश की है कि पिछले 10 दिन में उनके संपर्क में आए सभी लोग अपना कोरोना टेस्ट कराएं.
अमिताभ बच्चन के बाद उनके बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक अमिताभ के अलावा अभिषेक ने भी अपना कोरोना टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट आने पर पता चला कि वो भी कोरोना संक्रमित हैं।
इसके अलावा अमिताभ के घर में काम करने वालों का भी टेस्ट करवाया गया है जिसकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है। लेकिन इसे लेकर अब लोगों के मन में भी भय पैदा हो गया है। अमिताभ और अभिषेक की खबर लगते ही बॉलीवुड में हाहाकार मच गया है।