बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव- नानावती हॉस्पिटल में भर्ती-खुद ट्वीट कर दी जानकारी….

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को कोराना पॉजिट‍िव होने के चलते मुंबई के नानावटी अस्पताल में एडमिट कराया गया है. उन्होंने खुद ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है.

नई दिल्ली: देश में फैली कोरोना महामारी किसी को भी नहीं बख्श रही. इसी कड़ी में बॉलीवुड के बिग बी यानी अमिताभ बच्चन भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अमिताभ फिलहाल इलाज के लिए नानावती अस्तपताल में भर्ती हैं. उनका इलाज चल रहा है. अमिताभ ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. 

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा- टी- 3590, मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. मुझे फिलहाल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. अस्पताल प्रशासन अधिकारियों को इस बात की सूचना देगी. परिवार के सभी सदस्यों का अब कोरोना टेस्ट किया जाएगा. परिणाम का इंतजार कर रहा हूं. 

उन्होंने आगे लिखा कि पिछले 10 दिनों में मुझसे जुड़े या मिले लोगों से अनुरोध है कि कोरोना की जांच करा लें या खुद जांच लें. बता दें कि इससे पहले भी कोरोना संक्रमित कई हस्तियां पाई गई हैं. अमिताभ बच्चन का फिलहाल नानावती अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. 

आज ही आई थी KBC-12 से हटने की खबर

अमिताभ बच्चन को लेकर आज ही खबर आई थी कि वे कौन बनेगा करोड़पति से हट सकते हैं। इसके पीछे महाराष्ट्र सरकार का वह नियम बताया गया, जिसमें कोरोना वायरस के कारण 65 साल से अधिक उम्र के लोगों को काम करने की अनुमति नहीं दी है। सरकार के नियम के अनुसार, 65 साल से अधिक के आर्टिस्ट शूटिंग नहीं कर पाएंगे। इसके बाद केबीसी के निर्माताओं की चिंता बढ़ गई है। कहा जा रहा है कि अमिताभ की जगह किसी नए होस्ट को लिया जा सकता है।

Share
Now