Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

मुहर्रम की ताजिया को लेकर भरवारी चौकी के सिपाही ने की अभद्र टिप्पणी

उत्तरप्रदेश/कौशाम्बी संवाददाता मुज़फ्फर की रिपोर्ट


कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष गौरव पाण्ड्य ने प्रशासन से मुलाक़ात कर सिपाही को तत्काल हटाने की की माँग*

कौशाम्बी/ कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव पाण्डेय ने नगर पालिका भरवारी में भरवारी चौकी के सिपाही द्वारा मोहर्रम की ताज़ीया को ले कर की गई अभद्र टिप्पणी की सूचना पर क्षेत्राधिकारी सिराथू से फोन पर वार्ता कर, ज़िला उपाध्यक्ष मो अकरम के साथ SHO कोखराज से मिल कर शिकायत की एवं जिस सिपाही ने अभद्रता की थी उनको तत्काल हटाने की बात कही,जिस पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा आश्वासन दिया गया कि तत्काल प्रभाव से सिपाही का तबादला किया जाएगा और त्यौहार में किसी भी तरह की प्रशासन द्वारा अवरोध उत्पन नहीं किया जाएगा| जिसमें चौकी इंचार्ज भरवारी भी मौजूद रहे.!*
किसी भी धर्म और जातीय की आस्था को चोट नहीं पहुंचने देंगे, न्याय और सम्मान सबका बराबर का अधिकार है इसे सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता प्रतिबद्ध है|

Share
Now