इस चिलचिलाती गर्मी में आईआरसीटीसी लेकर आया है नैनीताल रेल यात्रा पैकेज कन्फर्म ट्रेन टिकट के साथ…

देहरादून। आईआरसीटीसी इस चिलचिलाती गर्मी मे प्रत्येक गुरुवार को तृतीय वातानुकूलित इकॉनमी श्रेणी मे आरक्षित बर्थ के साथ नैनीताल रेल यात्रा पैकेज संचालित करने जा रहा हैए जोकि 04 रात्रि एवं 05 दिनों का है । इस पैकेज में पर्यटकों को तृतीय वातानुकूलित इकॉनमी श्रेणी मे स्थायी रेल आरक्षण के साथ.साथ यात्रा के दौरान 3 स्टार होटल ;नैनीताल में तीन दिनों की ठहरने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी ।
इस पैकेज की विषेशताए .

  1. तृतीय वातानुकूलित इकॉनमी श्रेणी की ट्रेन टिकट ;लखनऊ, काठगोदाम. लखनऊ ।
  2. काठगोदाम से नैनीताल ;होटल आने जाने हेतु नॉन एसी वाहन की सुविधा ।
  3. होटल में तीन रात्रि रुकने के साथ.साथ सुबह का नाश्ता एवं रात्रि का भोजन भी शामिल है ।
    भ्रमणीय स्थल:- नैनीताल, मुक्तेश्वर, ए भीमताल
    पैकेज मूल्य रू/-
    एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य रु 30780/- है ।
    दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति पैकेज का मूल्य रु 17475/- है ।
    तीन व्यक्तियों की एक साथ रहने पर प्रत्येक व्यक्ति पैकेज मूल्य रु 13905/- है ।
    प्रति बच्चा बेड सहित रु 9120/- एवं बिना बेड के रु 8005/- है ।
    इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की गयी है। इसमे LTC सुविघा भी उपलब्घ है।उक्त यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती हैे।अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है: लखनऊ- 8287930908/8287930902/8445137807
Share
Now