दिल्ली के स्वतंत्रता दिवस के अंतिम चरण में तैयारीयां, लालकिले पर सुरक्षाबलों ने की फुल ड्रेस रिहर्सल - Express News Bharat
September 24, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

दिल्ली के स्वतंत्रता दिवस के अंतिम चरण में तैयारीयां, लालकिले पर सुरक्षाबलों ने की फुल ड्रेस रिहर्सल

स्वतंत्रता दिवस में सिर्फ दो दिन का समय बचा है, ऐसे में स्वतंत्रता दिवस के लिए तैयारियां भी अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। आज दिल्ली के लालकिले पर सुरक्षाबलों ने फुल ड्रेस रिहर्सल की।इस दौरान भारतीय वायुसेना के एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर्स ने रिहर्सल कर रहे जवानों पर फूलों की बौछार की।

मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान की शुरुआत–
बता दें कि भारत अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मंगलवार को मनाएगा। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लालकिले से देश को संबोधित करेंगे। स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में हाल ही में ‘मेरी माटी, मेरा देश’ कैंपेन की शुरुआत की है। इस कैंपेन का उद्देश्य देश के बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान करना है।

प्रधानमंत्री ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत अमर शहीदों की याद में देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही देश के लाखों गांवों में अमर शहीदों की याद में शिलालेख लगाए जाएगें।

हर घर तिरंगा अभियान–
प्रधानमंत्री ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत अमृत कलश यात्रा भी देशभर में आयोजित की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लोगों से अपील की कि वह 13 अगस्त से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में हिस्सा लें। प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि राष्ट्रीय ध्वज आजादी और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है और लोगों से अपील की कि वह तिरंगे के साथ अपनी तस्वीर हर घर तिरंगा वेबसाइट पर अपलोड करें।
बता दें कि जब लालकिले पर पीएम मोदी राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे तो देशभर से करीब 1800 विशेष अतिथि इस मौके पर मौजूद रहेंगे।

Share
Now