मनीष शर्मा
उत्तराखंड :उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ के पिता का कल सोमवार को 89 साल की आयु मे निधंन हो गया। मंगलवार को उत्तराखंड के ऋषिकेश मे अंतिम संस्कार किया गया । लॉकडाउन और राज्य की जिम्मेदारियों की वजह से योगी आदित्यनाथ अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री समेत कई मंत्री अंतिम संस्कार में शामिल हुए। योगी आदित्यनाथ ने कल ये अपील भी की थी कि कम से कम लोग अंतिम संस्कार में जाएं कोरोना वायरस के चलते प्रधानमंत्री के आदेश के अनुसार देश में 3 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है। लॉकडाउन और राज्य की जिम्मेदारियों की वजह से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने कल कहा की वो अंतिम संस्कार मे शमील नही होंगे और अपील भी की थी कि कम से कम लोग अंतिम संस्कार में जाए।
यहां मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, मदन कौशिक, धन सिंह रावत, संगठन मंत्री अजेय, उत्तर प्रदेश के एडिशनल रेजिडेंट कमिश्नर सौम्य श्रीवास्तव, सीएम योगी आदित्यनाथ के ओएसडी राज भूषण सिंह रावत, स्वामी रामदेव, स्वामी चिदानंद ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।