उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के हल्दौर क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल में एक तेंदुआ घुस गया, जिससे स्कूल में हड़कंप मच गया। स्कूल स्टाफ ने अपनी जान बचाने के लिए कमरों में बंद होकर अपनी जान बचाई। राहत की बात तो ये है की उस समय बारिश की वजह से स्कूल की छुट्टी थी, लेकिन शिक्षक अपने नियमित काम के लिए स्कूल में मौजूद थे। विद्यालय की प्रधानाध्यापक सीमा राजपूत ने बताया कि जब वह स्कूल पहुंची तो उन्हें तेंदुए की दहाड़ सुनाई दी, दहाड़ सुनते ही स्कूल के सभी दरवाजे बंद कर दिए गए और अपने आप को भी कमरे के अंदर बंद कर लिया उसके बाद तेंदुए ने अपने पंजो से दरवाजे को खोलने के कोशिश की देखते ही देखते स्कूल के पुरे स्टाफ में दहशत फैल गई।
स्कूल की कुक ने इस घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी. सूचना मिलते ही ग्रामीण स्कूल की ओर दौड़े स्कूल के पास पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया ताकि तेंदुआ भाग जाए। इस दौरान जैसे-तैसे ग्रामीणों ने मिलकर तेंदुए को जंगल की ओर भगाया, इसके बाद स्कूल स्टाफ और शिक्षकों ने राहत की सांस ली। ग्रामीणों ने बताया की तेंदुए की वजह से बाहर आना जाना खतरे से खाली नहीं है. इसके लिए हमें बहुत सावधान रहना होगा। वन विभाग द्वारा सभी को तेंदुए से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है।