चर्चित IAS रानी नागर और उनके बहन पर हुआ जानलेवा हमला- आरोपी पुलिस हिरासत में..

  • आईएएस की नौकरी से इस्तीफा देकर चर्चा में आई हरियाणा की IAS अधिकारी रानी नागर.
  • एक व्यक्ति पर लगाया हमला करने का आरोप.
  • सोशल मीडिया पर दी IAS रानी नागर ने जानकारी
  • पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार|

हरियाणा कैडर की चर्चित आईएएस रानी नगर ने अपने और अपनी बहन के ऊपर जानलेवा हमले का आरोप लगाया है। मूलरूप से गौतमबुद्ध नगर निवासी रानी नागर का कहना है कि शनिवार रात करीब 10 बजे वह गाजियाबाद की पंचवटी कॉलोनी स्थित अपने घर पर थीं।

 इसी दौरान एक मकान से एक व्यक्ति निकलकर आया, जिसने उन पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। वह किसी तरह बच गईं,

लेकिन आरोपी ने उनकी बहन रीमा नगर पर हमला कर दिया। हमले में बहन के पैर में काफी चोट आई है।

https://twitter.com/ias_raninagar/status/1266833970240483328?s=19

आईएएस रानी नागर ने ट्विटर पर घटना की जानकारी शेयर की है, साथ ही आरोपी की कार का वीडियो भी शेयर किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

जान को खतरा बताते हुए दिया था इस्तीफा

गौरतलब है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) 2014 बैच की हरियाणा कैडर की आईएएस रानी नागर इस महीने की शुरुआत में ही अपनी जान को खतरा बताते हुए अपने पद से इस्तीफा देकर गाजियाबाद स्थित अपने घर लौट आई थीं। हालांकि, इस मामले के तूल पकड़ने के बाद हरियाणा सरकार ने उनका इस्तीफा ने नामंजूर कर दिया था।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रानी नागर का आईएएस कैडर हरियाणा से उनके गृह राज्य में बदलने की भी सिफारिश केंद्र सरकार से की थी।

रानी सामाजिक सुरक्षा विभाग में अतिरिक्त निदेशक के पद पर तैनात थीं। उन्होंने पिछले दनों अपनी जान को खतरा बताते हुए एक वीडियो भी जारी किया था।  

Share
Now