UNLOCK-1 : योगी सरकार थोड़ी देर में जारी करेगी गाइडलाइन

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आज लॉकडाउन 5.0 के अनलॉक 1 को लेकर दिशा-निर्देश जारी करेगी। हालांकि गाइडलाइन जारी करने से पहले प्रधानमंत्री मोदी के दूसरे कार्यकाल पर आयोजित प्रेसवार्ता में योगी ने कहा कि हमारी आर्थिक गतिविधियां तेजी से आगे बढ़ रही हैं और पिछले माहीने की तुलना में इस माहीने भी हमें अच्छा राजस्व की प्राप्ती हो रही है । उन्होंने बताया कि आज  अनलाक-1 को लेकर उनकी सरकार दिशा निर्देश जारी करने वाली है ।

गाइडलाइन से पहले योगी का ऐलान

1. लॉकडाउन 5 का अनलॉक अब कल से खुल रहा है। हम आर्थिक गतिविधियों को बढ़ा रहे हैं। रेवन्यू बढ़ रहा है।

2. कोई नया टैक्स लगाने का इरादा नहीं है।

3. जान भी और जहान भी को ध्यान में रख कर जनता को और राहत देंगे।

4. मास गैदरिंग को हम हर हाल में रोकेंगे।

5.कोई सामाजिक कार्यक्रम नहीं होगा।

 6. छूट इस आधार पर दे रहें कि लोग जागरूक रहें, सतर्कता से रहें। इसी मंत्र से जीना है।

7.नियंत्रित करते हुए शेष क्षेत्रों में अधिकतम कार्यों को छूट देने की तैयारी

मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश में अन्य राज्यों से 30 लाख प्रवासी श्रमिक और कामगार आये। सभी मानते थे कि इनके कारण अव्यवस्था फैलेगी, लेकिन हमने माना कि वे हमारी ताकत हैं।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सदियों से नारी गरिमा पर चोट करने वाली तीन तलाक की कुप्रथा को समाप्त किया। देश की सम्प्रभुता के लिए चुनौती बनी अनुच्छेद 370 को हटाकर एक सरकार की ऐतिहासिक गलती को ठीक किया गया।

Share
Now