महाराष्ट्र के नागपुर से दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक 25 साल के युवक ने गुस्से में अपने पिता की गर्दन पर दांत काट लिया और फिर उनके प्राइवेट पार्ट काट कर हत्या कर दी।
पुलिस ने रविवार को बताया कि घटना हुडकेश्वर इलाके की है। आरोपी की पहचान विक्रांत पिल्लेवर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपी इतना हिंसक व्यवहार कर रहा था कि पुलिस को उसे पकड़ने में बहुत मेहनत करनी पड़ी।
अधिकारी ने बताया, परिवार के सदस्यों ने बताया कि बिना किसी घटना के ही विक्रांत गुस्से में उठा और अपने पिता विजय की गर्दन पर दांत गड़ा दिया। उसने इतने जोर से काटा की गर्दन से खून निकलने लगा। फिर वह 55 वर्षीय पिता को खींच कर बरामदे में ले गया और वहां उसके प्राइवेट पार्ट काट दिए, जिससे पिता की मौके पर ही मौत हो गई। हुडकेश्वर थाने के निरीक्षक राजकमल वाघमारे ने बताया, पेशे से जिम ट्रेनर विक्रांत घटना के दौरान हिन्दी फिल्म के डायलॉग बोल रहा था और अजीबो-गरीब तरीके से व्यवहार कर रहा था।