- आंध्र प्रदेश के एक सांसद के परिवार पर भी पर भी कोरोना संक्रमण का साया।
- कुरनूल के एमपी डॉक्टर संजीव कुमार के परिवार के 6 लोगों में कोरोना की पुष्टि.
- जानकारी के मुताबिक 80 वर्षीय पिता, दो भाई और उनकी पत्नियां और एक भतीजे में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि.
कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है और इसकी चपेट में हर वर्ग और तबके के लोग आ रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में रविवार को आंध्र प्रदेश के एक सांसद का परिवार भी संक्रमित हो गया। वाईएसआर कांग्रेस और कुरनूल के सांसद डॉ. संजीव कुमार के परिवार के छह सदस्य इस जानलेवा महामारी से संक्रमित हो गए।
इस बात की जानकारी खुद सांसद संजीव ने ही दी और बताया कि उनके 80 वर्षीय पिता, दो भाई और उनकी पत्नियां और एक भतीजे में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है। संजीव के मुताबिक सभी का इलाज कुरनूल के सरकारी अस्पताल में चल रहा है और फिलहाल सभी की हालत स्थिर है। उन्होंने कहा कि वे सभी दिशानिर्देशों का पालन करेंगे और पृथक रहेंगे।
वहीं राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1097 हो गई है, जिनमें कुरनूल में सर्वाधिक 279 मामले दर्ज किए गए हैं