बीते दिनों उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में हुआ बड़ा डकैती कांड अब आरोपियों के एनकाउटंर के बाद काफी चर्चा में बना हुआ है। इस लूट को अंजाम देने वालों की गैंग करीब 14 लोगों की थी जिनमें से कुछ आरोपियों को पुलिस ने एनकाउटंर में घायल करके गिरफ्तार कर लिया है और दो आरोपियों का एनकाउटंर किया है।इस कांड के दो आरोपियों जिनका नाम मंगेश यादव और अनुज प्रताप सिंह है उनका एनकाउटंर हो चुका है। दरअसल आपकों बता दें कि अनुज प्रताप सिंह जो कि इस लूट में मुख्य आरोपी बताया जा रहा था उसका एनकाउटंर होने के बाद उसके परिजनों की तरफ से कई गंभीर आरोप सरकार पर और विपक्ष पर भी लगाए जा रहा हैं।
आपको बता दें कि अनुज की बहन अमीषा का कहना है कि अब तो अखिलेश यादव के कलेजे को ठंड़क मिल गई होगी अब तो ठाकुर का भी एनकाउटंर हो चुका है,आगे उन्होनें कहा कि कानून में अंधा है कोई इंसाफ नहीं मिल रहा है। मेरा भाई निर्दोष था उसको एनकाउंटर में मारा गया। मेरा भाई निर्दोष था जिसको फंसाया गया,सजा देने का काम कोर्ट का है एसटीएफ का नही।