देहरादून क्वारंनटाइन सेंटर में हुई युवक की आत्महत्या का मामले में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का बड़ा फैसला। मुख्यमंत्री ने नोडल अधिकारी व डाक्टर को निलंबित करने के दिए निर्देश,आपको बता दे बालावाला के एक क्वारंनटाइन सेंटर में युवक ने की थी आत्महत्या जहा कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत चौथे नंबर पर है। हलाकि इस मुद्दे को लेकर आज ही एक्सप्रेस न्यूज़ द्वारा हुई डिबेट में उठाया था जिसमे पक्ष विपक्ष के नेता मौजूद रहे थे।https://youtu.be/KnZsjKxtjUY
दिल्ली में पहली बार 2,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए। यूपी में भी 500 से ज्यादा मामले सामने आने का वाकया पहली बार हुआ। बिहार में कोरोना केसेज की संख्या 6 हजार पार कर चुकी है। तब ऐसे में इस तरह की लापरवाही नज़र अंदाज़ नहीं की जा सकती है। जिसके चलते उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नोडल अधिकारी और डॉक्टर को किया निलंबित कर दिया है।
यह राज्य में क्वारंटाइन सेंटर में आत्महत्या का यह दूसरा मामला है। इससे पहले भी रुद्रपुर में एक व्यक्ति ने क्वारंटाइन सेंटर में पंखे से लटककर अपनी जान दे दी थी। देहरादून का मामला इसलिए ज्यादा चिंताजनक है क्योंकि प्रथम दृष्टया युवक का शव लगभग 2 दिन पुराना माना जा रहा है, ऐसे में हर वक्त क्वारंटाइन सेंटर में लोगों की देखभाल करने के प्रशासन के दावों पर बड़ा सवाल खड़ा हो जाता है ।