ARO भर्ती परीक्षा के लिए अलग-अलग तिथियों के एलान के बाद अभ्यर्थियों में भारी रोष है। अभ्यर्थियों का कहना है कि UPPSC ने RO-ARO प्रीलिम्स परीक्षा के लिए तीन दिनों में तीन शिफ्ट में परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है, जबकि PCS प्रीलिम्स परीक्षा के लिए दो दिनों में दो शिफ्ट में परीक्षा आयोजित की जाएगी ।
वहीं आपकों बता दें कि अभ्यर्थियों का आरोप है कि यह फैसला नियमों के विरुद्ध है और इससे अभ्यर्थियों को परेशानी होगी। इस मामले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी अभ्यर्थियों का समर्थन किया है ।
दरअसल इससे पहले भी UPPSC की RO-ARO परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक होने के आरोप लगे थे, जिसके बाद परीक्षा रद्द कर दी गई थी। अभ्यर्थियों ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी। अब अभ्यर्थियों ने UPPSC के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। अभ्यर्थियों की मांग है कि RO-ARO और PCS प्रीलिम्स परीक्षा एक ही दिन आयोजित की जाए।
अभ्यर्थियों का कहना है कि आयोग का दो दिनों में परीक्षा कराने का निर्णय नियमों के खिलाफ है, क्योंकि नोटिफिकेशन में इस बात का उल्लेख नहीं था। उन्होंने मांग की है कि पहले की तरह एक ही दिन में परीक्षा कराई जाए, क्योंकि दो दिवसीय परीक्षा से स्केलिंग और नॉर्मलाइजेशन जैसी प्रक्रियाओं के कारण कई विसंगतियां उत्पन्न हो सकती हैं। अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि यदि आयोग ने निर्णय नहीं बदला तो वे 11 नवंबर से आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।