- Up वाराणसी के रमना गांव के लोग उस वक्त सकते में आ गए जब उन्हें पता चला की उनकी कुंवारी बेटियां गर्भवती हैं।
- वे चौंक गए कि ऐसा कैसे हो सकता है। लड़कियां भी एकदम से दंग रह गईं कि आखिर से क्या हो गया।
- हालांकि, जांच पड़ताल के बाद ये बात सामने आई कि ये सब विभागीय लापरवाही का नतीजा है।
उत्तर प्रदेश से अब एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है, जिसके बारे में जानकर आपको हैरानी होगी। ये चौंकाने वाली घटना वाराणसी जनपद से सामने आई है। यहां के रमना गांव की रहने वाली 40 कुंवारी लड़कियों का पंजीकरण गर्भवती महिलाओं के पोर्टल पर होने से हडक़ंप मच गया। इस घटना के सामने आने के साथ ही इन कुंवारी लड़कियों के परिवार वालों के होश उड़ गए।
मोबाइल पर आए गर्भवती होने के मैसेज
दरअसल, दीपावली के दौरान रमना गांव की करीब 35 से अधिक किशोरियों के मोबाइल पर एक अजीबोगरीब मैसेज आया। इस मैसेज में उनका पंजीकरण एक गर्भवती महिला के रूप में कर दिया गया था। इस मैसेज के मिलने के बाद इलाके में खलबली मच गई और किशोरियों के परिवारों में चिंता का माहौल बन गया।
पुलिस ने दिया तुरंत सज्ञान
वाराणसी के मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए स्पष्ट किया कि रमना गांव में जो घटना हुई, वह एक मानवीय भूल का परिणाम थी। उन्होंने बताया कि कुछ किशोरियों का पंजीकरण गर्भवती महिला के तौर पर किया गया था, उन्होंने यह भी बताया कि जैसे ही विभाग को इस गलती का पता चला, उन्होंने तत्काल इस मामले का संज्ञान लिया और शिकायत के आने से पहले ही डाटा को डिलीट कर दिया। इसके अलावा, जिम्मेदार कर्मचारियों को नोटिस जारी कर दिया गया है।