संदिग्ध परिस्थितियों में लापता सभासद का शव बरामद! घर वालों ने जताई हत्या की आशंका

रुड़की समीप मंगलौर में बीते रविवार को पूर्व सभासद नसीम अहमद अचानक लापता हो गए थे । परिजनों ने खूब जांच पड़ताल की लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला जिसके बाद उन्होनें इसकी जानकारी पुलिस को दी।


आपको बता दें कि आज सुबह नसीम अहमद के परिजनों को सूचना मिली कि उनका शव पड़ोस के ही एक खाली पड़े मकान के कमरे में पड़ा हुआ है। आनन फानन में परिजन मौके पर पहुंचे और उसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र राठी ने बताया कि मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी। लेकिन वहीं नसीम के परिजन मामले को लेकर हत्या की आशंका जता रहे हैं।

Share
Now