मुंबई के लालबाग इलाके में एक अनियंत्रित Best की बस की चपेट में आने से 27 वर्षीय महिला की मौत..

यह वारदात तब हुई जब बस में एक शराबी व्यक्ति द्वारा स्टीयरिंग छीनने की कोशिश में चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। इस दौरान बस ने पैदल यात्रियों, कारों और दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में 9 लोग घायल हो गए, जिसमें से तीन गंभीर रूप से घायल हैं,और एक 27 वर्षीय महिला की मौत।

Highlights

1 बस की चपेट में आने से 27 वर्षीय महिला की मौत

2 हादसे में 8 घायलों की हालत गंभीर

हादसे में एक महिला की जान चली गई है और 8 घायलों की हालत गंभीर है

मुंबई की BEST बस में सवार नशे में धुत एक शख्स ने ड्राइवर से झगड़े करने के बाद गाड़ी की स्टीयरिंग अपने हाथों में ले ली. इसके बाद बस का संतुलन बिगड़ गया और 9 लोग इसकी चपेट में आ गए. हादसे में एक महिला की जान चली गई है और 8 घायलों की हालत गंभीर है. बताया जा रहा है कि शराब के नशे में धुत यात्री का बस चालक से किसी बात पर झगड़ा हो गया. बस जब लालबाग स्थित गणेश टॉकिज के पास पहुंची तो शराबी ने बस की स्टीयरिंग पकड़ ली, जिसके बाद चालक ने गाड़ी के ऊपर से अपना नियंत्रण खो दिया. इसकी वजह से कुछ पैदल यात्री, दो दोपहिया और एक कार इसकी चपेट में आ गए,घटनास्थल की छानबीन करने के बाद पुलिस ने बताया कि इस हादसे में जान गंवाने वाली महिला की पहचान नुपुरा मनियार के तौर पर की गई है। कुछ घायलों का अभी तक अस्पताल में इलाज चल है। शराबी आरोपी दत्ता शिंदे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

रिपोर्ट:-अमित कुमार सिन्हा

Share
Now