सर्व समाज ने इंद्र कुष्ठ आश्रम में भोजन वितरण कर विद्याधर नगर क्षेत्र की जनसेवीका मंजू शर्मा जी का जन्मदिन मनाया…

Jaipur

विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र की जनसेवी का मंजू शर्मा जी का विद्याधर नगर के सर्व समाज जनों ने इंद्र कुष्ठ आश्रम बासी को भोजन वितरण कर जन्मदिन मनाया इस अवसर पर सर्वप्रथम कुष्ठ आश्रम स्थित महात्मा गांधी जी को प्रतिमा पर मंजू शर्मा ने फूल माला अर्पण की एवं कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर पटाखों व ढोल नगाड़े से आयोजित कर्ताओ ने सम्मान किया|

Puri news dekhne ke liye Yahan click Karen

कार्यक्रम में मंजू शर्मा जी को सर्व समाज द्वारा चुनरी उड़ाकर मंजू शर्मा जी का स्वागत करते हुए उनके साथ देने का वादा किया कार्यक्रम स्थल पर मंजू शर्मा जी का के कटवा कर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी |

इस अवसर पर रफीक खान मुख्य सचेतक ,पूर्व मंत्री महेश जोशी, पूर्व मंत्री बृज किशोर शर्मा ,अध्यक्ष विप कल्याण बोर्ड महेश शर्मा ,स्थानीय पूर्व विधायक प्रत्याशी विक्रम सिंह शेखावत, पूर्व उपाध्यक्ष गिरिराज गर्ग, कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजेश चौधरी ,पूर्व उपाध्यक्ष सुशील पारीक, ब्लॉक अध्यक्ष हरेंद्र पाल सिंह जादौन, बद्रीनारायण कुमावत, पार्षद लियाकत खान, नसरीन बानो, राजेश गुर्जर ,मोहम्मद शरीफ मनिहार, सहित पार्षद प्रत्याशी मंडल अध्यक्ष वार्ड अध्यक्ष व सामान्य नारी संगठन व कार्य जानो सहित हजारों संख्या में प्रधर कर मंजू शर्मा जी को जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की|


इस अवसर पर हवा सिंह बुगालिया जी ने बताया कि मंजू शर्मा जी का जन्मदिन विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के सर्व समाज जनों ने मिलकर मनाया जिसमें लक्ष्मण सिंह जोधा कैलाश चंद शर्मा ,राजेश इंदौरिया, नरेंद्र चौधरी, इमरान खान ( छोटी बेरी) ,निजाम शेख ,इरफान खान ,गुलफाम ,देवीलाल वर्मा ,अरुण कुमावत, राकेश मल्होत्रा ,दीपक जांगिड़ आदि ने यह प्रोग्राम आयोजित किया

Share
Now