बांग्लादेश सरकार ने शेख हसीना का पासपोर्ट किया रद्द ,वापस भेजने की उठाई मांग

बीते एक महीने से बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना प्रधानमंत्री पद और देश छोड़कर भारत में रह रही हैं। लेकिन अब बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शेख हसीना के राजनयिक पासपोर्ट को भी रद्द कर दिया है। अब सवाल यह उठता है कि क्या शेख हसीना को क्या इस अपराध का सामना भी करना पड़ेगा। क्योंकि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि वह शेख हसीना को वापस लाने की वह पूरी कोशिश करेगी। सरकार का यह भी कहना है कि भारत और बांग्लादेश के बीच इस विषय में एक समझौता भी है।

आपको बता दें कि हालातों को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि शेख हसीना का भारत में होना बांग्लादेश को अखर रहा है। यही वजह है कि बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन ने अब एक नई बात कह दी है। हुसैन ने कहा कि शेख हसीना को सौंपना है या नहीं ये भारत को तय करना होगा।

Share
Now