Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

भारतीय सेना में भर्ती होने की इच्छुकता….? लॉकडाउन में उठाएं फायदा

लॉकडाउन के बीच उन युवाओं के लिए बड़े फायदे की खबर है, जो भारतीय सेना में भर्ती होने के इच्छुक हैं। उनके लिए यह सुनहरा मौका है, जिसका फायदा उठाएंगे तो स्थितियां सामान्य होने के बाद बड़ा लाभ होगा।

प्रशिक्षण और रोजगार केंद्र पंजाब (सी-प्वाइंट) की ओर से सेना में भर्ती होने के इच्छुक नौजवानों के लिए ऑनलाइन प्री-रिक्रूटमेंट प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा। जो नौजवान सेना में भर्ती होने के इच्छुक हैं, वे यह प्रशिक्षण लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। यह प्रशिक्षण दो महीनों का होगा।

केंद्र सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि कोविड-19 के कारण पैदा हुई स्थिति के दौरान सेना की भर्ती रैलियां प्रशिक्षण साल 2020 -21 के लिए अनिश्चित समय के लिए मुल्तवी की गई हैं। स्थिति में सुधार होने के बाद भर्ती रैलियां फिर से शॉर्ट नोटिस पर शुरू होंगी।

प्रवक्ता ने बताया कि इस कारण नौजवानों को तैयारी के लिए बहुत कम समय होगा। इसलिए सी-प्वाइंट जो कपूरथला में है और जालंधर के साथ जुड़ा हुआ है, की तरफ से 15 मई से ऑनलाइन प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा।

नौजवान जसबीर सिंह मोबाइल नंबर 89683-21674, दविंदरपाल के मोबाइल नंबर 83601-63527 और अवतार सिंह के मोबाइल नंबर 90563 -35220 पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क कर सकते हैं।

Share
Now