कोरोनावायरस: देहरादून पुलिस की हो रही है विदेशों में धूम….

कोरोना के संक्रमण से बचाने और आम जनमानस के सेवा में जुटी देहरादून पुलिस ने स्थानीय स्तर के साथ विदेशियों का भी दिल जीत लिया है। आधा दर्जन देशों के दूतावास ने जिले में फंसे उनके देशों के लोगों की मदद कर सुरक्षित भेजने पर पुलिस  की खुले मन से तारीफ की है।

यहां तक कि डीआईजी अरुण मोहन जोशी और नोडल अधिकारी एसपी क्राइम लोकजीत सिंह को संवेदनशील अफसर बताया है। कोरोना वायरस संक्रमण रोकने को देश में 26 मार्च को लॉकडाउन लगा था, तब जिले में करीब 24 देशों के 125 लोग फंसे थे।
ऐसे में सुरक्षा के साथ उनकी जरूरतों को पूरा करने की चुनौती थी। संबंधित देशों के दूतावास से समन्वय स्थापित कर कंट्रोल रूम के प्रभारी एसपी क्राइम लोकजीत सिंह ने ऋषिकेश और टिहरी पुलिस की मदद से एक-एक विदेशी की जरूरतों को पूरा कराया।
पुलिस ने इन विदेशी नागरिकों की विशेष विमान से रवानगी में भी भूमिका निभाई थी। इनमें सबसे ज्यादा 58 लोग जर्मन के थे। इसके अलावा फ्रांस के 20, कनाडा के आठ, ब्राजील के 12, यूएसए के 15, साउथ कोरिया के पांच, इजरायल के छह लोग शामिल थे।

इनके अलावा न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया, जापान, नीदरलैंड, अर्जेंटीना, इटली, बेल्जियम, स्पेन, ताइवान यूनाइटेड किंगडम आदि देशों के लोग शामिल हैं। ब्राजील, इजराइल, फ्रांस, स्वीडन, कनाडा आदि देशों के दूतावास ने डीआईजी जोशी और एसपी क्राइम लोकजीत सिंह के नाम थैंक्स पत्र भेजकर पुलिस का काम सराहा है।

अरुण मोहन जोशी, डीआईजी
कहा है कि पुलिस का व्यवहार बेहद अच्छा था। दूसरा निर्धारित अवधि से पहले ही पास जारी कर अपेक्षा से ज्यादा मदद की गई है।
कोरोना की जंग में पुलिस सामूहिक प्रयासों से ही बेहतर ढंग से अपने दायित्व को निभा पा रही है। सिपाही से लेकर अधिकारी तक दिल से काम कर रहे हैं। दूतावास से आए सराहनीय पत्र उसी का परिणाम है। निसंदेह हर फ्रंट पर पुलिस ने शानदार काम किया है।

Share
Now