कोरोना का कहर: कुवैत में भारतीय डॉक्टर की कोरोना से मौत

कुवैत में एक भारतीय दंत चिकित्सक की मौत कोरोना संक्रमण से हो गया है। कोरोना वायरस से अब तक देश में दो चिकित्सा पेशेवरों की मौत हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 54 वर्षीय डॉ. वासुदेव राव का शनिवार को जाबेर अस्पताल में निधन हो गया, जहां उनका कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा था।
राव कुवैत में भारतीय दंत चिकित्सकों के संगठन के सदस्य थे। संगठन ने उनकी मौत पर शोक व्यक्त किया।


बता दे की दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से लगातार जूझ रही है। इस वायरस से मरने वालों की संख्या दो लाख 83 हजार से ज्यादा हो गई है और संक्रमितों की संख्या 41 लाख 80 हजार को पार कर गई है। जबकि 14 लाख 90 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है। दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में मृतकों की संख्या 80 हजार को पार कर गई है और 13 लाख 67 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं

Share
Now