Vikas Dubey Encounter: कानपुर के भैरोघाट पर हुआ विकास का अंतिम संस्कार- मीडिया कर्मियों पर भढ़की विकास दुबे की पत्नी….

  • विकास दुबे का अंतिम संस्कार हो गया है.
  • विकास दुबे के अंतिम संस्कार में उसकी पत्नी बेटा और करीबी रिश्तेदार मौजूद रहे.
  • इससे पहले उसके शव का पोस्टमॉर्टम हुआ. पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी भी की गई.
  • वहीं अंतिम संस्कार में भारी पुलिस फोर्स तैनात रही

कानपुर: पुलिस मुठभेड़ में मारे गए दुर्दांत अपराधी विकास दुबे का कानपुर नगर के भैरव घाट विद्युत शवदाह गृह में अंतिम संस्कार कर दिया गया. इससे पहले, डॉ. आरसी गुप्ता की देखरेख में विकास का पोस्टमार्टम किया गया. लम्बे इंतजार तक कोई रिश्तेदार उसका शव लेने नहीं आया लेकिन तभी पुलिस उसके किसी बहनोई को लेकर आई, जो एम्बुलेंस के साथ भैरव घाट पहुंचा.

विकास दुबे के शरीर लगी थी 3 गोलियां

विकास दुबे के शव का पोस्टमार्टम खत्म हो गया है और पोस्टमार्टम के बाद उसकी बॉडी को सील कर दिया गया है। विकास दुबे के शरीर में तीन गोलियां मिली हैं, जो उसके सीने में लगी थीं। इस बीच, कानपुर कांड के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपराधियों और उनसे जुड़े सफेदपोशों की संपत्ति की छानबीन शुरू कर दी है।

इस बीच, विकास दुबे के शव को शाम 7 बजे के आसपास भैरव घाट स्थित विद्युत शवदाह गृह ले जाया गया। वहीं अंतिम संस्कार किया गया। हालांकि, खास बात यह थी कि अंतिम संस्कार के दौरान पत्नी ऋचा, बेटे के आलाव सिर्फ एक निकट का रिश्तेदार मौजूद था। इसके अलावा कई थानों की फोर्स मौजूद थी। इसी दौरान ऋचा अचानक मीडिया कर्मियों पर भड़क गईं। वह वहां पर मौजूद मीडियाकर्मियों को भद्दी-भद्दी गालियां देने लगीं। ऋचा ने कहा कि वक्त आने पर मैं सबका हिसाब करूंगी।

शहीद पुलिसकर्मी जितेंद्र पाल के पिता ने विकास के एनकाउंटर पर जताई संतुष्टि

हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे का एसटीएफ द्वारा एनकाउंटर किए जाने की सूचना मिलते ही शहीद पुलिसकर्मी जितेंद्र पाल के पिता के चेहरे पर संतुष्टि के भाव दिखे। उन्होंने पत्रकारों से यूपी पुलिस की न केवल तारीफ की बल्कि मुख्यमंत्री की भी सराहना की।

विकास के अंतिम संस्कार के दौरान मौजूद रही कई थानों की फोर्स

विकास दुबे का शव का शाम सवा सात बजे भैरव घाट विद्युत शवदाह गृह पहुंचा, वही हुआ अंतिम संस्कार। वहां अंतिम संस्कार में इस कुख्यात बदमाश का सिर्फ एक रिस्तेदार ही पहुंचा। कई थानों की फोर्स मौजूद रही।

Share
Now