WHO ने माना- हवा से भी फैलता है कोरोना संक्रमण- नई गाइडलाइंस जारी…..

खास तौर पर भीड़ वाली जगहों या ऐसी जगहों पर जहां हवा का आवागमन अच्छा नहीं है यानी वेंटिलेशन कम अच्छा है. वहां हवा के जरिए कोरोना वायरस फैल सकता है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) ने कोरोना वायरस के हवा से फैलने की बात स्वीकार करने के बाद इसकी रोकथाम की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। डब्ल्यूएचओ ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। इसमें कहा गया है कि भीड़-भाड़ वाली जगहों पर लोग जाने से बचें।

नई गाइडलाइन के मुताबिक, घर को हवादार बनाए रखे और दो लोगों के बीच अतिरिक्त सामाजिक दूरी बनाएं। हालांकि, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस बारे में यह बताया है कि वह अभी भी दुनिया के अलग-अलग देशों के वैज्ञानिकों के साथ मिलकर इस पर काम कर रहा है कि हवा के जरिए कोरोना वायरस अन्य किन जगहों पर और किस प्रकार से फैल सकता है।

इससे पहले यही माना जाता रहा है कि एक इंसान के छींकने या खांसने या उसे छूने से दूसरे इंसान में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता है. लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि कोरोना वायरस के पार्टिकल हवा में भी मौजूद हो सकते हैं. जिससे लोगों को और ज्यादा सावधान रहना होगा.

डब्ल्यूएचओ ने एक और अहम बात कही कि कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है हालांकि इस महामारी का पीक यानी चरम पर पहुंचना अभी बाकी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में 1 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस के शिकार हैं और 5 लाख 35 हजार लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं.

  • गाइडलाइन में क्या है- 
  • – चिकित्सा कर्मियों को पर्याप्त रूप से हवादार कमरे काम करना चाहिए।
  • – साथ ही चिकित्सा कर्मियों को एन95 मास्क और अन्य सुरक्षात्मक उपकरण पहनने की सलाह दी गई है।
  • – आम लोगों को भी सतर्क हो जाना चाहिए कि वह ऐसी जगह पर जाने से बचें जहां भीड़-भाड़ हो।
  • – आपस में कम से कम 3 फीट की दूरी बनाए रखें और दिन में कई बार साबुन और पानी से हाथ धोएं।
  • – अपने चेहरे को बार-बार न छुएं।
  • छींकते वक्त टिशू का इस्तेमाल करें और फिर उसे कूड़ेदान में फेंक दें।
  • – अगर आपके घर में कोरोना का मरीज है तो घर का वेंटीलेशन अच्छा रखें और हर वक्त मस्क पहनें।
  • – ऐसी जगह न जाएं, जहां वेंटीलेशन न हो।
  • समय पर खाएं और सोएं।
  • रोजाना वर्कआउट करें।
Share
Now