उत्तराखण्ड में एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। आपको बता दें की बीते कुछ दिनों से कोरोना वायरस की रफ्तार उत्तराखण्ड में थमने लगी थी और उत्तराखण्ड देश में कोरोना वायरस के रिकवरी रेट में सबसे अव्वल हो चुका था लेकिन उत्तराखण्ड के नए हेल्थ बुलेटिन के तहत उत्तराखण्ड में फिर से कोरोना की रफ्तार ने तेजी पकड़ ली है।
उत्तराखंड में कोरोना के सबसे अधिक मरीज उधम सिंह नगर में मिले हैं यहां 25 नए मरीज मिले हैं वहीं देहरादून में 18 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं ,अल्मोड़ा में 2 , चंपावत में 2 , हरिद्वार 7 , नैनीताल में 5 ,पौड़ी में 3 , पिथौरागढ़ में 3 , टिहरी में 1 , और उत्तरकाशी में 3 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।
उत्तराखंड में नए मिले मरीजों के बाद कुल एक्टिव केस अब 538 हो गए हैं। मंगलवार को आई रिपोर्ट में जिन मरीजों की पुष्टि हुई है उनमें से कुछ की ट्रैवल हिस्ट्री है जबकि कई पहले से संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं |