- विकास की तलाश में दबिश जारी, मंगलवार को फरीदाबाद में देखा गया
- विकास के टैक्सी या ऑटो से मूवमेंट करने का शक, आस-पास के इलाकों की पुलिस अलर्ट
समाचार एजेंसी पीटीआई ने यूपी की स्पेशल टास्क फ़ोर्स के महानिरीक्षक (आईजी) अमिताभ यश के हवाले से ख़बर दी है कि अमर दुबे की राज्य के हमीरपुर ज़िले में एक मुठभेड़ में मौत हो गई.
Kanpur कानपुर शूटआउट के छठे दिन पुलिस ने गैंगस्टर विकास दुबे के करीबीअमर दुबे का एनकाउंटर कर दिया है। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने हमीरपुर में अमर को मार गिराया। वह कानपुर के चौबेपुर के विकरू गांव में हुए शूटआउट में शामिल था और विकास का राइट हैंड कहा जाता था।पुलिस ने अमर पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। दूसरी ओर विकास के साले ज्ञानेंद्र प्रकाश कोमध्यप्रदेश के शहडोल से हिरासत में लिया गया है।
विकास फरीदाबाद के होटल में छिपा था
यूपी का इस समय का मोस्ट वांटेड हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे फरीदाबाद में नेशनल हाईवे के पास एक होटल में रुका हुआ था। उसके साथ दो और साथी ठहरे थे। विकास फरीदाबाद में रहने वाले अपने एक परिचित की मदद से दिल्ली की कोर्ट में समर्पण करने की तैयारी में था। एसटीएफ और हरियाणा पुलिस को मंगलवार शाम इस बारे में भनक लगी लेकिन इन टीमों के पहुंचने से पहले एक बार फिर विकास दुबे का नेटवर्क भारी पड़ गया और वह वहां से फरार हो गया। दिल्ली, हरियाणा और यूपी सीमा पर नाकेबंदी कर दी गई थी।