यूपी के स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग अलीगढ़ जिला अस्पताल में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें एक महिला मंत्री के पैर पकड़ कर घायल बेटे और मां के इलाज के लिए गिड़गिड़ाती नजर आ रही है। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री के साथ विभाग के जिम्मेदार अधिकारी भी मौजूद थे। मंत्री के निर्देश के बाद अधिकारियों ने भी तत्काल घायलों को इलाज करने को कहा। इसके बाद भी चिकित्सकीय स्टाफ ने घायलों को बिना प्राथमिक इलाज किए ही रेफर कर दिया।
स्वास्थ्य मंत्री के कहने के बाद भी डीडीयू अस्पताल में शुक्रवार को डॉक्टरों ने सड़क हादसे में घायल का इलाज नहीं किया। डॉक्टरों ने संवेदनहीनता दिखाते हुए मरीजों को रेफर कर दिया। परिजन घायलों को ले जाने लगे तो मंत्री स्वयं स्ट्रेचर लेकर इमरजेंसी की ओर चल दिए। इसके बाद मरीजों का इलाज मिल सका।
डीडी अस्पताल में सूबे के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं मातृ व शिशु कल्याण राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने शुक्रवार को व्यवस्थाओं का जायजा लिया।