यूपी : जिला शामली में BJP का जिला मंत्री विवेक प्रेमी गिरफ्तार..

विवेक प्रेमी और 8–10 साथियों पर भैरव शिव मंदिर की दुकानों पर कब्जा करने की नियत से महंत योगी शेरनाथ पर हमला करने, फायरिंग करने का आरोप है।

13 मार्च को FIR हुई, लेकिन अरेस्टिंग नहीं हुई। महंत ने पॉलिटिकल एप्रोच हाईकमान तक लगाई। इधर, विवेक की अरेस्टिंग रुकवाने के लिए केंद्र और राज्य के 2 पूर्व मंत्री लगे रहे। आखिरकार आज अरेस्टिंग हो गई।

Share
Now