
गाजियाबाद के लोनी इलाके में बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक युवक बुलेट लेकर अगरौला गांव से लोनी तिराहा की तरफ आ रहा था । जैसे ही जितेंद्र लोनी कोतवाली क्षेत्र के अशोक विहार कॉलोनी के सामने पहुँचा बाइक सवार तीन बदमाशों ने जितेंद्र (45) पुत्र रणवीर निवासी गांव अगरौला पर ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी।
बताया जा रहा है कि जितेंद्र के चाचा के लड़के दिनेश की करीब डेढ वर्ष पूर्व पचायरा गांव मार्ग पर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में दीपक अगरौला गैंग के सदस्य मदन समेत अन्यों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई थी।
पुलिस ने जांच पड़ताल कर मदन समेत सभी आरोपियों को जेल भेजा था। दिनेश हत्याकांड में जितेंद्र पैरवी कर रहा था। कुछ दिन पूर्व मदन जेल से बहार आया था। एक बाइक पर आए तीन बदमाशों ने बुलेट सवार जितेंद्र पर ताबड़तोड़ 5 से 6 राउंड गोली चलाई।जिससे मौके पर ही जितेंद्र की मौत हो गई।