छात्रों की जनरल प्रमोशन मांग पर सीएम शिवराज ने साधा कांग्रेस पर निशाना, पढ़े क्या है पूरा मामला

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शिवराज ने कहा, ‘कांग्रेस के जिन नेताओं ने मध्यप्रदेश के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का बीड़ा उठाया है, उनका यह जानना जरूरी है कि किसी भी छात्र को आगे बढ़ने के लिए उच्च शिक्षा की जरूरत होती है जिसमें 10वीं और 12वीं कक्षाएं सबसे महत्वपूर्ण होती हैं। यहीं से उनके जीवन की नींव डलती है।’

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के नेता लगातार छात्रों को कोविड-19 का डर दिखाकर जनरल प्रमोशन की मांग करने हेतु बरगला रहे हैं। मध्यप्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए उचित कदम उठाए हैं। सारी व्यवस्थाएं सुचारु रूप से शुरू हों, लोगों का जीवन पुनः व्यवस्थित हो, इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।’

गौरतलाब है की मध्यप्रदेश विश्वविद्यालय और कॉलेज के कई छात्र सोशल मीडिया के जरिए जनरल प्रमोशन की मांग कर रहे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को एक के बाद एक छह ट्वीट किए। उन्होंने कहा कि परीक्षा की तारीखें इसी बात को ध्यान में रखते हुए दी गई हैं कि छात्रों को किसी तरह की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई कदम नहीं उठाया जाएगा जिससे छात्रें का भविष्य अंधकारमय हो।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘भारत का भविष्य उसके युवा नागरिकों के हाथ में है। युवाओं का भविष्य मजबूत होगा तभी देश आगे बढ़ेगा। छात्रों और अभिभावकों को सोचना चाहिए कि शिक्षा और परीक्षा दोनों ही महत्वपूर्ण हैं। कुछ लोग छात्रों का फायदा उठाकर राजनीति से प्रेरित अभियान चला रहे हैं, आपको इन बातों में नहीं आना है।’

Share
Now