मुरादाबाद में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच भी यहां कई लोग न कोई सावधानी बरत रहे हैं और न ही लॉकडाउन और सामाजिक दूरी के नियमों का ही पालन कर रहे हैं। यहां अब तक संक्रमितों की संख्या बढ़कर 110 हो गई है।
शुक्रवार सुबह ही पुलिस ने कई ऐसे लोगों को पकड़कर उठक-बैठक कराई जो लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए व सामाजिक दूरी का नियम तोड़ते दिखाई दिए थे। इसके बाद उन्हें भविष्य में ऐसी गलती न करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। लोग अपने घरों से कई तरह के बचकाने बहाने बनाकर निकले थे। एक शख्स तो मंडी पहुंच गया था सिर्फ सब्जियों का दाम जानने के लिए।
बता दे की मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र की मंडी में ऐसे बहुत से लोग आज सुबह नजर आए जिन्हें कोई खरीदारी नहीं करनी थी, लेकिन वो लोग किसी न किसी के साथ मंडी पहुंचे थे। वहां उन्होंने मंडी का हाल जाना, सब्जियों के भाव पूछे। जैसे ही इस तरह के लोगों के इकट्ठा होने की जानकारी मंडी समिति के अधिकारियों को मिली तो उन्होंने लोगों से सामाजिक दूरी का पालन करने की घोषणा की और न मानने पर उन्हें उठक-बैठक का दंड भी दिया।