अर्थव्यवस्था की और चीन का बड़ा कदम, अगले हफ्ते से शुरू करेगा डिजिटल करेंसी

दुनिया को कोरोना महामारी देकर पुरे विश्व से आलोचना झेल रहा चीन अब बड़े बदलाव की ओर है। अगले हफ्ते से यह देश अपने चार प्रमुख शहरों में डिजिटल करेंसी में भुगतान करने जा रहा है। बीते महीनों में, चीन के केंद्रीय बैंक ने ई-रॅन्मिन्बी (चीनी मुद्रा का इलेक्ट्रॉनिक रूप) को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए, अगर यह प्रयोग सफल रहा तो दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में से एक चीन डिजिटल मुद्रा संचालित करने वाला पहला देश होगा। बीते महीनों में, चीन के केंद्रीय बैंक ने ई-रॅन्मिन्बी (चीनी मुद्रा का इलेक्ट्रॉनिक रूप) को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए, अगर यह प्रयोग सफल रहा तो दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में से एक चीन डिजिटल मुद्रा संचालित करने वाला पहला देश होगा। वैसे बीजिंग लंबे समय से चाहता था कि चीन की करेंसी रॅन्मिन्बी का अंतरराष्ट्रीय व्यापार और फाइनेंस में अधिक उपयोग हो।

इन चार शहरों में होगा प्रयोग

शेन्जेन, सूजौ, चेंग्दू के साथ बीजिंग के दक्षिण में बसाया गया नए शहर शिआंगॉन में ट्रायल के रूप में डिजिटल मुद्रा की शुरुआत होने वाली है। साथ ही साथ 2022 के बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक को देखते हुए सरकार ने अपनी कमर कस ली है। चीन की स्थानीय मीडिया की माने तो मई से ही चारों शहरों के कुछ सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को डिजिटल मुद्रा में वेतन मिलना शुरू हो जाएगा।

अप्रैल से ही इस करेंसी के बारे में लोगों को जानकारी देने का काम शुरू हो चुका है, जिसके लिए डिजिटल मुद्रा को स्टोर करने और उपयोग करने के लिए आवश्यक ऐप के स्क्रीनशॉट की मदद ली जा रही है। कुछ रिपोर्ट्स में तो यहां तक कहा गया है कि मैकडॉनल्ड्स और स्टारबक्स जैसे बड़ी व्यवसायिक कंपनियां भी डिजिटल मुद्रा के ट्रायल्स का हिस्सा बनने को तैयार हो गईं हैं।

कोरोना वायरस के इस भीषण हालात में लोग सामाजिक दूरी बरकरार रखते हुए न सिर्फ भीड़भाड़ वाली जगह जाकर नकदी के उपयोग से बच रहे हैं बल्कि तेजी से डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म की ओर बढ़ रहे हैं। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इलेक्ट्रॉनिक करेंसी भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय होगी।

Share
Now