Uttrakhnad: कोरोना वायरस-प्रदेश के 13 में से 10 जिले ग्रीन जोन में शामिल-देखें लिस्ट…

रिपोर्ट हमज़ा राव

कोरोना वायरस के कहर से उत्तराखंड तेजी से उभर रहा है। ताजा आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 57 है। लेकिन राहत की बात ये है की इनमें से 38 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। राज्य में फिलहाल 19 एक्टिव मरीज हैं।

भारत स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा कोविड-19 केस की संख्या, डबलिंग रेट और टेस्टिंग के हिसाब से जिलों की नई लिस्ट तैयार की गई है। इसमें बताया गया है कौन सा जिला किस जोन में आता है और किस तरह सख्ती बरती जाएगी। इस लिस्ट के हिसाब से उत्तराखंड के 13 जिलों में से 10 जिले ग्रीन जोन में शामिल हैं। वहीं, देहरादून और नैनीताल ऑरेंज जोन जबकि हरिद्वार अभी भी रेड जोन में शामिल हैं।

हरिद्वार- रेड जोन
•देहरादून- ऑरेंज जोन
•नैनीताल- ऑरेंज जोन
•उधम सिंह नगर- ग्रीन जोन
•अल्मोड़ा- ग्रीन जोन
•पौड़ी गढ़वाल- ग्रीन जोन
•बागेश्वर- ग्रीन जोन
•चमोली- ग्रीन जोन
•चंपावत- ग्रीन जोन
•पिथौरागा- ग्रीन जोन
•रुद्रप्रयाग- ग्रीन जोन
•टिहरी गढ़वाल- ग्रीन जोन
•उत्तरकाशी- ग्रीन जोन

हॉट स्पॉट इलाके बढ़ाए गए
उत्तराखंड में बुधवार तक कुल 11 हॉट स्पॉट क्षेत्र चिह्नित किए गए थे। लेकिन गुरुवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में कुल 15 हॉट स्पॉट हैं। सात हॉट स्पॉट देहरादून जबकि सात ही हॉट स्पॉट क्षेत्र हरिद्वार जिले में चिह्नित किए गए हैं। नैनीताल जिले में एक हॉट स्पॉट एरिया चिह्नित किया गया है।

यूएस नगर में अचानक बढ़े केस से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप
26 दिनों तक शांत रहे यूएस नगर जिले में अचानक केस बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग की चुनौती बढ़ गई है। गुरुवार को यूएस नगर जिले में दो कोरोना के नए मरीज मिले। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि गुरुवार को यूएस नगर जिले में कोरोना के दो नए मरीज मिले हैं। उन्होंने बताया कि दोनों को ही इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

Share
Now