उत्तराखंड से एक अजीबोग़रीब खबर सामने आयी है जहाँ देहरादून रेलवे स्टेशन से क्वारंटीन सेंटर ले जाते हुए वक्त कुछ लोग रास्ते में ही बस से उतरकर भाग गए। ये सभी लोग दिल्ली से एक ट्रेन द्वारा देहरादून पहुंचे थे। आपको बता दें की सोमवार रात करीब 10 बजे दिल्ली से एक ट्रेन पहुंची थी। दिल्ली से आने के बाद रात करीब 12 बजे दो लोग खुद थाने पहुंच गए। जबकि अन्य लोगों की तलाश में पुलिस रातभर लगी रही।
नियम के अनुसार दिल्ली से आने वाले सभी लोगों को संस्थागत क्वारंटीन होना होता है। इसी लिए पुलिस सभी यात्रीयों को एक बस के माध्यम से प्रेमनगर स्थित क्वारेंटीन सेंटर लेकर जा रही थी। इसी बीच यात्रीयों ने बल्लूपुर के पास बहाने से बस रुकवाई और कुछ लोग उतरकर भाग गए। पुलिस को जैसे ही इस बात का पता चला तो वसंत विहार के एसओ नत्थीलाल उनियाल फ़ोर्स के साथ उनकी तलाश में जुट गए।
भागने वालों की संख्या पांच से सात बताई जा रही है। मामले में एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि थाना वसंत विहार के अलावा अन्य थानों की पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है। प्राथमिक जांच के अनुसार सभी लोग व्यापार के सिलसिले में देहरादून आए है।
उन्हें नियमानुसार क्वारंटीन सेंटर में दाखिल किया जाना था। मिलने के बाद इन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। पुलिस हर मामले की पड़ताल कर रही है।